जय हिन्द
कफन तिरंगा आज बना है।
सज कर वीर जवान चले।।
सजी चिताय फिर धरती पे ।
अंबर नीर बहाए चले ।।
जाते जाते परचम ताना ।
अब हम अपने धाम चले ।।
तुमको नमन हमारा वीरो।
आंख में आंसू छोड़ चले।।
चमन संभालो हे वन माली ।
हम यह धरती छोड़ चले ।।
लाज बचाना इस धरती की।
तुम से है उम्मीद हमे।
पीछे हम बस अपने यारों ।।
अपनी गाथा छोड़ चले ।।
कफन तिरंगा आज बना है।
सच के वीर जवान चले ।।
जय हिंद
🇳🇪🙏🇳🇪🇳🇪🇳🇪🇳🇪
Gopal Gupta" Gopal"
Please login to leave a review click here..
Sachin dev
05-Apr-2023 11:12 PM
Nice
Reply